The 11th season of KBC is underway In this season of KBC Bihari millionaires are in danger Like this, in KBC season 11 the Bihari millionaires have become full This season not one or two, but three Biharis won one crore each and all three missed seven crores. The entire state is muddy with a hat-trick of crores of Biharis. First Sanoj Raj of Jehanabad, then Gautam Kumar Jha of Madhubani and then Ajit Kumar of Gaya have made every Bihari proud with their talents. Just three missed a question and could not get possession of seven crores Please tell that before that Sushil Kumar of East Champaran had captured five crores The specialty is that every Bihari in KBC made the superstar Amitabh Bachchan happy He became a fan of jailor Ajit Kamar
कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चल रहा है..केबीसी के इस सीजन में बिहारी करोड़पतियों का डंका बज रहा है..यूं कहें कि केबीसी सीजन 11 में बिहारी करोड़पतियों की भरमार हो गई है..इस सीजन में एक-दो नहीं, बल्कि तीन बिहारियों ने एक-एक करोड़ जीते और तीनों सात करोड़ जीतने से चुक गए..बिहारियों के करोड़ों की हैट्रिक से पूरा प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है..आपको बता दे पहले जहानाबाद के सनोज राज, फिर मधुबनी के गौतम कुमार झा और उसके बाद अब गया के अजीत कुमार ने अपनी प्रतीभा से हर बिहारी को गौरवान्वित कर दिया है..तीनों एक सवाल से चूक कर सात करोड़ पर कब्जा नहीं जमा सके..बता दें कि इसके पहले पूर्वी चंपारण के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रूपए जीते थे..बता दे केबीसी में हर बिहारी ने महानायक अमिताभ बच्चन को खुश कर दिया..अजीत कमार के तो वे मुरीद ही हो गए
#KBC11 #AmitabhBachchan #KBCBihar